विज्ञप्ति (Vigyapti): इनका प्रारूप एवं उदाहरण

विज्ञप्ति (Vigyapti) शब्द से तात्पर्य है-सूचित करने की क्रिया। विज्ञप्ति, जिसे अंग्रेजी में प्रेस रिलीज़ (Press Release) भी कहा जाता है, एक लिखित या मुद्रित दस्तावेज़ होता है जो मीडिया के माध्यम से जनता को जानकारी प्रदान करने के उद्देश्य से तैयार किया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य किसी घटना, उत्पाद, सेवा, या संगठन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी को व्यापक रूप से साझा करना होता है।

विषय सूची:

विज्ञप्ति (Vigyapti) की परिभाषा:

“सरकारी या गैर सरकारी प्रतिष्ठान अपने किसी निर्णय, निश्चय, घोषणा, निर्देष, योजना आदि से सम्बन्धित सूचनाओं को सम्बन्धित व्यक्तियों एवं आम जनता तक पहुँचाना चाहते हैं, उसे विज्ञप्ति (Vigyapti) कहते हैं।”

यदि विज्ञप्ति (Vigyapti) की सूचना कार्यालय के कर्मचारियों तक ही पहुँचानी हो तो उसे निश्चित प्रारूप में लिखकर कार्यालय के सूचनापट्ट पर लगवा दिया जाता है और यदि उसके व्यापक प्रसार (आम जनता तक पहुँच) की आवश्यकता हो तो उसे समाचार पत्रों में भी प्रकाशित किया जाता है।

विज्ञप्ति (Vigyapti) और अधिसूचना में अन्तर

विज्ञप्ति अधिसूचना से भिन्न होती है। अधिसूचना प्रकाशित करने के पीछे वैधानिक दायित्वों का निर्वहन किया जाता है और उसे सरकारी राजपत्र में प्रकाशित करवाना आवश्यक होता है जबकि विज्ञप्ति में इस प्रकार को कोई प्रतिबन्ध नहीं होता है।

विज्ञप्ति का प्रारूप (Vigyapti Format)

सरकार का नाम
कार्यालय/विभाग का नाम, स्थान।

प.क्र- ……… दिनांक ………

विज्ञप्ति

…………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………………. विषय वस्तु …………………………….।

हस्ताक्षर (नाम)
पद

✨ डाउनलोड: विज्ञप्ति का प्रारूप (PDF) 📥

विज्ञप्ति के उदाहरण
(विज्ञप्ति कैसे लिखते हैं ?)

प्रश्न (1): मुख्य चुनाव आयुक्त राजस्थान राज्य चुनाव आयोग, जयपुर की ओर से एक सामान्य विज्ञप्ति (Vigyapti) जारी कीजिए जिससे राज्य में निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव हो सकें।

राजस्थान सरकार
कार्यालय, आयुक्त, राजस्थान राज्य चुनाव आयोग,
जयपुर।

प.क्र.-रा.रा.चु.आ./ज./2024-25/102 10 नवम्बर, 2024

विज्ञप्ति

सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि केन्द्रीय चुनाव मतदाता पहचान-पत्र की अनिवार्यता, इलेक्ट्रॉनिक मशीनों का प्रयोग, सार्वजनिक स्थलों पर पोस्टर न लगाने, चुनाव प्रचार हेतु ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग न करने, चुनाव व्यय का हिसाब रखने आदि सम्बन्धित कुछ महत्वपूर्ण सुधार लागू किए है।

2. अतः समस्त प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों और नागरिकों से अपेक्षित सहयोग की आशा की जाती है कि वे उक्त सुधारों की सफल क्रियान्विति में सहयोग प्रदान करें जिससे राज्य में निष्पक्ष एवं शान्तिपूर्ण चुनाव हो सकें।

हस्ताक्षर (क ख ग)
मुख्य चुनाव आयुक्त,
राजस्थान राज्य चुनाव आयोग, जयपुर।

प्रश्न (2): यूनियन बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय प्रबन्धक की ओर से एक सामान्य विज्ञप्ति (Vigyapti) जारी कीजिए जिसमें बैंक के स्थानान्तरण की सूचना आम जनता को दी गई हो।

भारत सरकार
क्षेत्रीय कार्यालय, दुर्लभ जी अस्पताल परिसर,
बापू नगर, जयपुर।

प.क्र.-क्षे.का./ज./2024 10 दिसम्बर, 2024

विज्ञप्ति

सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि यूनियन बैंक ऑफ इ.डिया, उमरैण, अलवर (राजस्थान) किन्हीं कारणों से 24 दिसम्बर, 2024 से स्थाई रूप से कार्य बन्द कर देगा। दिनांक 24 दिसम्बर, 2024 उपयुक्त शाखा के समस्त खाते यूनियन बैंक ऑफ इ.डिया, स्टेशन रोड, अलवर (राजस्थान) शाखा को स्थानान्तरित कर दिए जाएगें।

2. अतः सर्वसाधारण विशेष तौर पर यूनियन बैंक ऑफ इ.डिया उमरैण, अलवर (राजस्थान) के खाताधारियों, जमाकर्ताओं और ग्राहकों को सूचित किया जाता है कि दिनांक 24 दिसम्बर, 2024 से लेन देन हेतु यूनियन बैंक ऑफ इ.डिया स्टेशन रोड, अलवर (राजस्थान) में सम्पर्क करें। असुविधा के लिए खेद है।

हस्ताक्षर (क ख ग)
क्षेत्रीय प्रबन्धक जयपुर (राजस्थान)

प्रश्न (3): राजस्थान विश्वविद्यालय के कुलसचिव की ओर से राजस्थान विश्वविद्यालय का परीक्षा सुधारने हेतु एक सामान्य विज्ञप्ति (Vigyapti) जारी कीजिए।

राजस्थान सरकार
कार्यालय, राजस्थान विश्वविद्यालय,
JLN मार्ग, मोती डूँगरी, जयपुर।

प.क्र.-रा.वि.वि./ज./23/906 5 जुलाई, 2025

विज्ञप्ति

समस्त विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि गत वर्ष के परीक्षा परिणाम को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष का परीक्षा परिणाम सुधारने हेतु राजस्थान विश्वविद्यालय के प्रषासन (शिक्षा समिति) ने विद्यार्थियों की 75% उपस्थिति अनिवार्य कर दी है। यह नियम इसी शैक्षणिक सत्र से लागू होगा।

2. अतः सभी विद्यार्थी नियमित रूप से कक्षाओं में उपस्थित रहकर अपनी उपस्थिति पूरी करा लें।

हस्ताक्षर (क ख ग)
कुलसचिव,
राजस्थान विश्वविद्यालय, जयपुर।

प्रश्न (4): सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग जयपुर के आयुक्त एवं विशिष्ट शासन सचिव की ओर से मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा छात्रवृति में ऑनलाइन आवेदन पत्रों में त्रुटियाँ सुधारने हेतु तिथियों में किए गए परिवर्तन के लिए एक विज्ञप्ति (Vigyapti) जारी कीजिए।

राजस्थान सरकार
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग,
जी 3/1, अम्बेडकर भवन, जयपुर।

प.क्र.-एफ9(4)/सा.न्या.अ.वि./ज./1534 31 दिसम्बर, 2024

विज्ञप्ति

शैक्षणिक सत्र 2024-25 में उत्तर मैट्रिक छात्रवृति योजनाओं यथा-अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, विशेष पिछडा वर्ग, आर्थिक पिछडा वर्ग एवं मुख्यमंत्री सर्वजन उच्च शिक्षा छात्रवृति में ऑनलाइन आवेदन पत्रों में से कतिपय आवेदन पत्रों में आंषिक कमियाँ होने के कारण विद्यार्थियों / शिक्षण संस्थाओं को स्वीकृत कर्ता अधिकारी द्वारा आवेदन पत्रों की जाँच के उपरान्त पात्र आवेदन पत्रों की स्वीकृति जारी कर सम्बन्धित विद्यार्थियों के बैंक खातों में ऑनलाइन भुगतान हेतु निम्नानुसार तिथियाँ निर्धारित की जाती है।

क्र. सं.विषय वस्तुनिर्धारित तिथि
1विद्यार्थियों के स्तर पर आक्षेप/अन्य कारणों से लम्बित आवेदन पत्रों की आक्षेप पूर्ति कर शिक्षण संस्थान को ऑनलाइन फारवर्ड करने की अन्तिम तिथि15 जनवरी, 2024
2शिक्षण संस्थाओं को विद्यार्थियों से प्राप्त ऑनलाइन आवेदन पत्रों की जाँच कर पात्र आवेदन पत्रों की स्वीकृतकर्ता अधिकारियों तक ऑनलाइन फारवर्ड करने की अन्तिम तिथि20 जनवरी, 2024
3स्वीकृतकर्ता अधिकारियांं द्वारा समस्त पात्र आवेदनपत्रों को स्वीकृत कर भुगतान करने की अन्तिम तिथि31 जनवरी, 2024

2. अतः समस्त अधिकारियों और छात्रों से अपेक्षित सहयोग की आशा की जाती है कि उक्त तिथियों के पश्चात् शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लम्बित एवं भुगतान से वांछित आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा।

हस्ताक्षर (क ख ग)
आयुक्त एवं विशिष्ट शासन सचिव
जयपुर।

प्रश्न (5): राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा ग्राम विकास अधिकारी सीधी भर्ती हेतु जारी कि गयी संशोधित विज्ञप्ति

विज्ञप्ति (Vigyapti) उदाहरण सरल हिन्दी
और पढे:

निविदा (Nivida) प्रपत्र [Tender] कैसे लिखते है ?

Leave a Comment