Sandhi Questions Asked in RAS Mains Examination | राजस्थान प्रशासनिक सेवा मुख्य परीक्षा में पूछे गये संधि के प्रश्न

Sandhi Questions Asked in RAS: राजस्थान प्रशासनिक सेवा मुख्य परीक्षा (Rajasthan Administrative Services Mains Examination) के “पेपर IV – साधारण हिन्दी और साधारण अंग्रेजी”, जिसमें ‘हिन्दी और अंग्रेजी’ भाषाओं के कुल 200 अंकों के 65 प्रश्न पूछे जाते हैं। इसमें हिन्दी भाषा के 120 अंकों के प्रश्न शामिल होते हैं, जिनमें से 50 अंकों के प्रश्न हिन्दी व्याकरण और 70 अंकों के प्रश्न विस्तृत होते हैं। यहाँ पर हिन्दी भाषा का हिस्सा 60% था, जो कि इस परीक्षा में किसी भी परीक्षार्थी की रैंक को निर्धारित करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण होता हैं।

इस परीक्षा की तैयारी में आपकी मदद के लिए हम आपके लिए पिछले वर्षों में पूछे गए प्रश्नों का संकलन लेकर आए हैं।

इस आर्टिकल में सरल हिन्दी व्याकरण की टीम ने संधि (Sandhi) से संबंधित प्रश्नों को शामिल किया गया है। जो कि राजस्थान प्रशासनिक सेवा मुख्य परीक्षा 2021 तथा 2018 में पूछे गये थे। इन परीक्षाओ में मुख्यातया दो ही प्रकार के प्रश्न संधि टॉपिक से पूछे जाते हैं।

  1. निम्नलिखित शब्दों की संधि कीजिए।
  2. निम्नलिखित शब्दों का संधि विच्छेद कीजिए।

चलिए, इन्हे एक नजर से देखते हैं: और यदि आप इससे पहले “संधि, संधि के भेद एवं इनसे संबंधित सभी नियमों” को उदाहरण सहित विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो पढ़ सकते हैं।

राजस्थान प्रशासनिक सेवा मुख्य परीक्षा 2021 में पूछे गये संधि के प्रश्न (Sandhi Questions Asked in RAS Mains 2021)

1. निम्नलिखित शब्दों की संधि कीजिए ?

यह प्रश्न दो भागों में पूछा गया था जिनमे से प्रत्येक भाग में 4-4 शब्दों का संधि विच्छेद पूछा गया था तथा प्रत्येक शब्द के लिए 0.5 अंक निर्धारित किये गये थे।

क्र. सं.संधि विच्छेद (प्रश्न )संधि युक्त पद (उत्तर)
1“देवी + अवतरण” की संधि कीजिएदेव्यतरण
2“क्षीर + ओद्न” की संधि कीजिएक्षीरौदन (दूध में पकाया हुआ चावल)
3“नि + स्नात” की संधि कीजिएनिष्णात (व्यंजन संधि)
4“दिक् + गज” की संधि कीजिएदिग्गज (व्यंजन संधि)
5“तत् + मय” की संधि कीजिएतन्मय (व्यंजन संधि)
6“मातृ + आज्ञा” की संधि कीजिएमात्राज्ञा (यण संधि)
7“प्रति + छाया” की संधि कीजिएप्रतिच्छाया (व्यंजन संधि)
8“शरत् + ज्योत्स्ना” की संधि कीजिएशरज्योत्स्ना (व्यंजन संधि)
“Sandhi Questions Asked in RAS”

2. निम्नलिखित शब्दों का संधि विच्छेद कीजिए –

क्र. सं.संधि युक्त पद (प्रश्न)संधि विच्छेद (उत्तर)
1विक्रमाब्द का संधि विच्छेदविक्रम + अब्द
2हृषीकेश का संधि विच्छेदहृषिक + ईश
3प्रमाण का संधि विच्छेदप्र + मान
4कोणार्क का संधि विच्छेदकोण + अर्क
“Sandhi Questions Asked in RAS”


राजस्थान प्रशासनिक सेवा मुख्य परीक्षा 2018 में पूछे गये संधि के प्रश्न (Sandhi Questions Asked in RAS Mains 2018)

1. निम्नलिखित शब्दों की संधि कीजिए ?

यह प्रश्न दो भागों में पूछा गया था जिनमे से प्रत्येक भाग में 4-4 शब्दों का संधि विच्छेद पूछा गया था तथा प्रत्येक शब्द के लिए 0.5 अंक निर्धारित थे।

क्र. सं.संधि विच्छेद (प्रश्न)संधि युक्त पद (उत्तर)
1“वर्षा + ऋतु” की संधि कीजिएवर्षर्तु
2“उत् + श्वास” की संधि कीजिएउच्छवास
3“प्रति + स्थित” की संधि कीजिएप्रतिष्ठित
4“गै + अन” की संधि कीजिएगायन
5“देवी + ऐश्वर्य” की संधि कीजिएदेव्यैश्वर्य
6“मातृ + आज्ञा” की संधि कीजिएमात्राज्ञा
7“निर् + रव” की संधि कीजिएनीरव
8“मृद् + मय” की संधि कीजिएमृण्मय
“Sandhi Questions Asked in RAS”

2. निम्नलिखित शब्दों का संधि विच्छेद कीजिए –

क्र. सं.संधि युक्त पद (प्रश्न)संधि विच्छेद (उत्तर)
1तद्रूप का संधि विच्छेदतत् + रूप
2चतुष्पथ का संधि विच्छेदचतु + पथ
3मध्वरि का संधि विच्छेदमधु + अरि
4ममेतर का संधि विच्छेदमम + इतर
“Sandhi Questions Asked in RAS”


राजस्थान प्रशासनिक सेवा मुख्य परीक्षा 2016 में पूछे गये संधि के प्रश्न (Sandhi Questions Asked in RAS Mains 2016)

1. निम्नलिखित शब्दों की संधि कीजिए ?

क्र. सं.संधि विच्छेद (प्रश्न)संधि युक्त पद (उत्तर)
1“चित् + मय “ की संधि कीजिएचिन्मय
2“गति + अवरोध” की संधि कीजिएगत्यवरोध
3“प्र + आंगन” की संधि कीजिएप्रांगण
4“सुधा + अंशु” की संधि कीजिएसुधांशु
5“भू + ऊर्ध्व “ की संधि कीजिएभूर्ध्व
6“अनु + छेद” की संधि कीजिएअनुच्छेद
7“अति + उत्तम” की संधि कीजिएअत्युत्तम
8“सह + उदर” की संधि कीजिएसहोदर
“Sandhi Questions Asked in RAS”

2. निम्नलिखित शब्दों का संधि विच्छेद कीजिए –

क्र. सं.संधि युक्त पद (प्रश्न)संधि विच्छेद (उत्तर)
1रामायण का संधि विच्छेदराम + अयन
2सहोदर का संधि विच्छेदसह + उदर
3लोकेतर का संधि विच्छेदलोक + इतर
4ममेतर का संधि विच्छेदमम + इतर
5सूर्पनखा का संधि विच्छेदसूर्प + नखा
“Sandhi Questions Asked in RAS”


राजस्थान प्रशासनिक सेवा मुख्य परीक्षा 2013 में पूछे गये संधि के प्रश्न (Sandhi Questions Asked in RAS Mains 2013)

1. निम्नलिखित शब्दों की संधि कीजिए ?

क्र. सं.संधि विच्छेद (प्रश्न)संधि युक्त पद (उत्तर)
1“उत् +घाटन “ की संधि कीजिएउद्घाटन
2“सत् + नारी” की संधि कीजिएसन्नारी
3“लोक + एषणा” की संधि कीजिएलौकैषणा
4उत् + शृंखल” की संधि कीजिएउच्छृंखल
“Sandhi Questions Asked in RAS”

2. निम्नलिखित शब्दों का संधि विच्छेद कीजिए –

क्र. सं.संधि युक्त पद (प्रश्न)संधि विच्छेद (उत्तर)
1सार्धशती का संधि विच्छेदस + अर्धशती
2निष्ठुर का संधि विच्छेदनिः + ठुर
3स्वच्छ का संधि विच्छेदसु + अच्छा
4निरापद का संधि विच्छेदनिर् + आपद
“Sandhi Questions Asked in RAS”

जैसा कि देखा गया है – विगत दो राजस्थान प्रशासनिक सेवा मुख्य परीक्षाओं 2021 एवं 2018 में संधि टॉपिक से प्रतिवर्ष 3 प्रश्न पूछे गये हैं जो कि 2 अंकों के थे। अर्थात् प्रतिवर्ष 6 अंकों के प्रश्न तो केवल संधि से पूछे जा रहें है। जो इस टॉपिक का महत्व दर्शाता है।

Download: RAS Previous Year`s Question paper

Leave a Comment