100+ SAMAS MCQs (प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए महत्वपूर्ण)

 ‘नीलकंठ’ में कौन-सा समास है?

(A) तत्पुरुष समास

(B) द्विगु समास

(C) कर्मधारय समास

(D) द्वन्द्व समास

उत्तर  देखें
 

सही उत्तर/व्याख्या : (C) नीलकंठ में कर्मधारय समास है। जब किसी विशेषण और विशेष्य का अथवा उपमान और उपमेय द्वारा सामासिक पद बनती है तो उसे कर्मधारय समास कहते है। इसमें खास विशेषता यह होती है कि विशेषण पहले होता है। इसके अन्य उदाहरण हैं – मृगनयन, पदारविन्द, नीलकमल, नीलोत्पल आदि।

 ‘भरपेट’ में कौन-सा समास है? (लोअर III परीक्षा, 2016)

(A) अव्ययीभाव समास

(B) द्वंद्व समास

(C) तत्पुरुष समाज

(D) बहुव्रीहि समाज

उत्तर  देखें
 

सही उत्तर/व्याख्या : (A) ‘भरपेट’ का समास विग्रह ‘भर-पेट’ होता है। इसमें अव्ययी भाव समास है। अव्ययीभाव समास में पूर्वपद अव्यय होता है तथा यही प्रधान होता है। समस्त पद अव्यय की भाँति काम करता है। 

समास का शाब्दिक अर्थ क्या होता है–

A) संक्षेप

B) विस्तार

C) विग्रह

D) विच्छेद

उत्तर  देखें
 

सही उत्तर/व्याख्या (A) संक्षेप।

इनमें से कौन सा अव्ययीभाव पद है–

A) गृहागत

B) आचारकुशल

C) प्रतिदिन

D) कुमारी

उत्तर  देखें
 

सही उत्तर/व्याख्या:- (C) पहला पद (प्रति) है।

निम्नलिखित में कौन सा कर्मधारय समास है

A) चक्रपाणी

B) चतुर्युगम

C) श्वेतांबर

D) माता – पिता

उत्तर  देखें
 

सही उत्तर/व्याख्या:- (C) श्वेतांबर – श्वेत है जो अंबर

“गजानन” में कौन सा समास है ?

A) द्वंद्व

B) बहुव्रीहि

C) तत्पुरुष

D) कर्मधारय

उत्तर  देखें
 

सही उत्तर/व्याख्या:- (B) गज जैसा आनन वाला (गणेश)

“देवासुर” में कौन सा समास है?

A) बहुव्रीहि

B) कर्मधारय

C) तत्पुरुष

D) द्वंद्व

उत्तर  देखें
 

सही उत्तर/व्याख्या:- (D) देव और असुर एक दूसरे के विलोम शब्द है।

“वनगमन” में कौन सा समास है?

A) बहुव्रीहि

B) द्विगु

C) तत्पुरुष

D) कर्मधारय

उत्तर  देखें
 

सही उत्तर/व्याख्या:- (C) वनगमन – वन को गमन

“पंचतंत्र” में कौन सा समास है?

A) कर्मधारय

B) बहुव्रीहि

C) द्विगु

D) द्वंद्व

उत्तर  देखें
 

सही उत्तर/व्याख्या:- (C) पंचतंत्र – पाँच तंत्रों का समूह

“देशभक्ति” कौन सा समास है?

A) द्विगु

B) तत्पुरुष

C) द्वंद्व

D) बहुव्रीहि

उत्तर  देखें
 

सही उत्तर/व्याख्या:- (B) देशभक्ति – देश के लिए भक्ति

Leave a Comment