‘गोबर-गणेश’ में कौन-सा समास है? (चकबन्दी लेखपाल परीक्षा, 2015)
(A) संबंध तत्पुरुष समास
(B) संप्रदाय तत्पुरुष समास
(C) करण तत्पुरुष समास
(D) अधिकरण तत्पुरुष समास
उत्तर देखेंसही उत्तर/व्याख्या : (C) ‘गोबर गणेश’ यह करण तत्पुरुष समास का उदाहरण है जिसका समास विग्रह है – गोबर से निर्मित गणेश। जबकि संप्रदान तत्पुरुष का उदाहरण – डाक गाड़ी, डाक के लिए गाड़ी, सम्बन्ध तत्पुरुष का उदाहरण है – गंगातट गंगा का तट तथा अधिकरण तत्पुरुष का उदाहरण है – आपबीती आप पर बीती।
‘देशांतर’ में कौन-सा समास है? (राजस्व लेखपाल परीक्षा, 2015)
(A) कर्मधारय समास
(B) बहुव्रीहि समास
(C) द्विगु समास
(D) द्वंद्व समास
उत्तर देखेंसही उत्तर/व्याख्या : (A) देशांतर में कर्मधारय समास है। देशों के बीच जितने डिग्री दूरी है उसे देशांतर कहते हैं अर्थात् देशों के बीच अंतर है।
‘त्रिवेणी’ शब्द में कौन-सा समास है? (राजस्व लेखपाल परीक्षा, 2015)
(A) कर्मधारय समास
(B) बहुब्रीहि समास
(C) द्विगु समास
(D) द्वन्द्व समास
उत्तर देखेंसही उत्तर/व्याख्या : (B) तीन वेणियां मिलती हैं जहां अर्थात् त्रिवेणी में बहुब्रीहि समास है। जिस समास का कोई पद प्रधान नहीं होता तथा दोनों पद मिलकर तीसरे पद की ओर संकेत करते हैं बहुब्रीहि समास होता है।
जैसे – त्रिनेत्र, दशमुख, नेकनाम, लम्बोदर, चतुभुर्ज। जिस समास का प्रथम पद विशेषण तथा दूसरा पद विशेष्य (संज्ञा) हो।
‘गोशाला‘ में कौन-सा समास है? (परिचालक परीक्षा, 2015)
(A) द्विगु समास
(B) द्वन्द्व समास
(C) तत्पुरुष समास
(D) अव्ययीभाव समास
उत्तर देखेंसही उत्तर/व्याख्या : (C) ‘गोशाला’ तत्पुरुष समास है, जिस समास का दूसरा पद प्रधान हो, तत्पुरुष समास होता है। इसमें गाय के लिए शाला (रहने वाला स्थान) शाला प्रधान पद है।
‘जलधि’ में कौन-सा समास है? (स्टेनोग्राफर परीक्षा, 2015)
(A) कर्मधारय समास
(B) तत्पुरुष समास
(C) अव्ययीभाव समास
(D) द्वन्द्व समास
उत्तर देखेंसही उत्तर/व्याख्या : (B) ‘जलधि’ में तत्पुरुष समास है जिसका विग्रह होगा – जल को धारण किया हुआ’। इसमें कर्म तत्पुरुष समास है।
‘योगदान’ में कौन-सा समास है? (कनिष्ठ सहायक परीक्षा 2015)
(A) तत्पुरुष समास
(B) कर्मधारय समास
(C) बहुव्रीहि समास
(D) अव्ययीभाव समास
उत्तर देखेंसही उत्तर/व्याख्या : (A) ‘योगदान’ में तत्पुरुष समास है। जिस समास का पूर्व पद गौण और उत्तर पद प्रधान हो तत्पुरुष समास कहलाता है। इसमें ‘योग का दान’ सम्बन्ध तत्पुरुष’ का लोप है।
‘गुरुदेव’ में कौन-सा समास है?
(A) अव्ययीभाव समास
(B) तत्पुरुष समास
(C) बहुव्रीहि समास
(D) कर्मधारय समास
उत्तर देखेंसही उत्तर/व्याख्या : (D) इस समास में विग्रह करने पर दोनों के मध्य में है जो या के समान आदि शब्द आते है।
‘परमानंद’ में कौन-सा समास है? (कानूनगो भर्ती परीक्षा, 2015)
(A) द्वन्द्व समास
(B) कर्मधारय समास
(C) अव्ययीभाव समास
(D) बहुव्रीहि समास
उत्तर देखेंसही उत्तर/व्याख्या : (B) जिस समाज के विग्रह में ‘के समान’ अथवा है जो आता है वह समान कर्मधारण समास कहलाता है। इसमें दोनों पदों के मध्य विशेषण-विशेष्य या उपमेय-उपमान का सम्बन्ध होता है।
‘महाजन’ शब्द में कौन-सा समास है? (कानूनगो भर्ती परीक्षा, 2015)
(A) कर्मधारय समास
(B) द्वन्द्व समास
(C) द्विगु समास
(D) अव्ययीभाव समास
उत्तर देखेंसही उत्तर/व्याख्या : (A) जिस समस्त पद का उत्तर पद प्रधान हो और पूर्व पद तथा उत्तर पद में उपमान–उपमेय अथवा विशेषण–विशेष्य का संबंध हो, कर्मधारय समास कहलाता है। जैसे – महाजन-महान है जो जन।
‘बारहसिंगा’ में कौन-सा समास है? (कानूनगो भर्ती परीक्षा, 2015)
(A) बहुव्रीहि समास
(B) कर्मधारय समास
(C) द्वन्द्व समास
(D) अव्ययीभाव समास
उत्तर देखेंसही उत्तर/व्याख्या : (A) जिस समस्त पद में कोई पद प्रधान नहीं होता बल्कि दोनों मिलकर तीसरे पद की ओर संकेत करते है, उसे बहुब्रीहि समास कहते है।
नमस्कार! सरल हिंदी व्याकरण पर आपका स्वागत है। इस ब्लॉग के माध्यम से हम अपने कई सालों के सफल अनुभव और ज्ञान पर आधारित “हिंदी भाषा और व्याकरण” की उच्च गुणवत्ता वाली अध्ययन सामग्री साझा करते हैं।
यहाँ हम हमेशा आपको “हिंदी भाषा एवं व्याकरण” की पूर्णतया अद्यतित और उपयुक्त अध्ययन सामग्री उपलब्ध करवाने का प्रयास करते हैं। ताकि आप प्रतियोगी परीक्षाओं में उत्कृष्ट सफलता प्राप्त करें। हमने एक नए दृष्टिकोण से हिंदी भाषा और व्याकरण को समझने का प्रयास किया है और इसे बार-बार अभ्यास से सीखने का एक सरल तरीका विकसित किया है।
हम आप सभी को प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान करने के लिए यहाँ हैं। आइये – साथ मिलकर “हिंदी भाषा और व्याकरण” में अभूतपूर्व सफलता की ओर कदम बढ़ाते हैं!
धन्यवाद।